हिमाचल BJP अध्यक्ष का भाई रेप केस में गिरफ्तार:युवती बोली-इलाज के लिए गई थी; 81 साल का आरोपी पूछताछ के लिए बुला अरेस्ट किया

हिमाचल प्रदेश में BJP के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के 81 साल के भाई राम कुमार बिंदल को सोलन पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बहाने बुलाकर राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि करते हुए सोलन के SP गौरव सिंह ने कहा कि 25 साल की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर राम कुमार पर इलाज के बहाने रेप करने के आरोप लगाए हैं। आरोपी को शाम के वक्त पुलिस मेडिकल के लिए सोलन अस्पताल ले गई। इस दौरान राम कुमार बिंदल के सीने में दर्द उठा और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अब पढ़िए शिकायत में युवती की 3 बड़ी बातें… आरोपी पूछताछ के लिए बुलाया, गिरफ्तार किया
इसके बाद युवती ने महिला थाना सोलन को शिकायत दी। पुलिस ने BNS की धारा 64 और 68 के तहत केस दर्ज किया। सोलन पुलिस ने शुक्रवार सुबह राम कुमार बिंदल को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आरएसएस से जुड़ा रहा
राम कुमार बिंदल सोलन का मशहूर वैध है। उसकी सोलन के पुराना बस अड्डा के पास बालमुकुंद एंड फर्म नाम से दुकान है। उसके पिता भी वैध रहे हैं। आरोपी सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट का प्रधान भी है। वह लंबे समय से आरएसएस से जुड़ा रहा है। क्या है धारा 64 और 68, कितनी सजा का प्रावधान
BNS की धारा 64 रेप के अपराध से जुड़ी है, जिसमें सामान्य मामलों में 10 साल से लेकर आजीवन कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, धारा 68 उन मामलों पर लागू होती है, जहां कोई पर्सन इन अथॉरिटी (प्राधिकार प्राप्त व्यक्ति) यौन संबंध बनाता है। इसे रेप नहीं माना जाता, लेकिन इस पर 5 से 10 साल तक की कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। राजीव बिंदल तीसरी बार पार्टी के अध्यक्ष बने
राजीव बिंदल हिमाचल भाजपा के तीन महीने पहले ही तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बनाए गए हैं। वह सोलन और नाहन सीट से अब तक 5 बार विधायक रह चुके हैं। 2000, 2003 और 2007 में सोलन के विधायक चुने गए। 2012 में सोलन सीट एससी के लिए रिजर्व हुई, तो वह नाहन से चुनाव लड़े। 2012 और 2017 में नाहन से विधायक चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *