हिमाचल CM के विभाग पर कांग्रेस MLA ने उठाए सवाल:राठौर बोले- फॉरेस्ट-डिपार्टमेंट ठीक काम नहीं कर रहा, पंडोह-डैम में मिली लकड़ी की जांच मांगी

हिमाचल में कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के वन महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाएं है। उन्होंने कहा, वन विभाग ठीक से काम नहीं कर रहा। जंगलों का अवैध कटान हो रहा है। अवैध कटान और अवैध खनन ही कुल्लू जैसी आपदा के लिए जिम्मेदार है। कुलदीप राठौर ने कहा कि 24 जून को कुल्लू में बादल फटने के बाद सैकड़ों टन लड़कियां बहकर पंडोह डैम पहुंची, यह चिंता का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, हजारों पेड़ के कटान से टूरिज्म और हमारी आने वाली नस्लों पर असर पड़ेगा। सरकार को इस पर सख्ती दिखाने की जरूरत है। 2023 में थुनाग में सैकड़ों टन लकड़ियां बहकर आई: राठौर राठौर ने कहा, हम एक आपदा से उभरने का प्रयास करते हैं तो दूसरी आपदा आ जाती है। हम एक कदम आगे बढ़ते है और आपदा से दो कदम पीछे हट जाते है। उन्होंने कहा, साल 2023 में भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चुनाव क्षेत्र में चोरी छिपे रखी गई लकड़ी इसी तरह बहकर आई थी। प्रकृति खुद अपने साथ हो रहे व्यवहार का प्रमाण दे रही: कुलदीप कांग्रेस विधायक ने कहा, प्रकृति खुद प्रमाण दे रही है कि उसके साथ क्या हो रहा है। हिमाचल सुंदर वातावरण और स्वच्छ वायु के लिए जाना जाता है। यहां पर टूरिस्ट प्रकृति की खूबसूरती का आनंद उठाने आता है। इन जंगलों को खत्म करना चिंता का विषय है। नदी किनारे घर बनाने पर सरकार को सख्ती दिखाने की जरूरत: राठौर कुलदीप राठौर ने कहा, हर साल जब बाढ़ आती है लोग आतंकित होते है। फिर दोबारा नदी किनारे मकान बनाने शुरू करते हैं। इस पर सरकार को सख्ती दिखाने की जरूरत है। 24 जून को बाढ़ में बहकर पंडोह डैम पहुंची लकड़ी बता दें कि बीते 24 जून को कुल्लू जिला में चार जगह बादल फटने की घटनाएं पेश आई। इसके बाद सैकड़ों टन लकड़ी नदी-नालों के तेज बहाव में पंडोह तक पहुंची है। हिमाचल में पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध है। ऐसे में इतनी सारी लकड़ी कहां से आई, यह चिंता का विषय है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है। सोशल मीडिया में भी इस वजह से वन विभाग की बुरी तरह किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *