हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सचिवालय में आज आपदा को लेकर मीटिंग बुलाई है। इसमें मानसून सीजन के दौरान अब तक हुए नुकसान का रिव्यू किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी विभागीय सचिवों को मीटिंग में मौजूद रहने के निर्देश दिए है। इस मीटिंग में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में जिन लोगों के घर उजड़ गए हैं, उन्हें दोबारा कैसे बसाया जाए, इसे लेकर चर्चा होनी है। मंडी के आपदा प्रभावितों को सरकार पहले ही 5000 रुपए प्रति माह किराया देने की घोषणा कर चुकी है। प्रभावित परिवारों की मदद का होगा फैसला अब ऐसे प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए सरकार राहत राशि देने का फैसला करेगी जिनके मकान पूरी तरह ढह गए है। जिनके घरों को आंशिक नुकसान या गौशालाएं, पशुधन, जमीन इत्यादि को नुकसान पहुंचा है। ऐसे लोगों की मदद कैसे की जाए, इसे लेकर भी आज की मीटिंग में चर्चा संभावित है। हालांकि ऐसे प्रभावितों के लिए स्पेशल पैकेज को लेकर आखिरी फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा। मगर आज की मीटिंग में प्रभावित परिवारों का पूरा आंकड़ा जुटाने के निर्देश दिए जाएंगे। अब तक 75 की मौत प्रदेश में इस मानसून सीजन में 75 लोगों की फ्लैश फ्लड में बहने, लैंडस्लाइड, बादल फटने और सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। मानसून अभी शुरू ही हुई है।