हिमानी की मां बोलीं-कांग्रेस MLA बचा रहा हत्यारे को:सचिन सिर्फ मोहरा, कातिल कोई और, हरियाणा के विधायक ने कहा- हिमानी को 15 लाख दिए

हरियाणा में रोहतक की रहने वाली कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में उनकी मां सविता नरवाल ने एक बार फिर CBI जांच की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले में पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। सविता का कहना है… हिमानी की हत्या करवाने वाला मास्टरमाइंड कोई और है। उसी ने आरोपी सचिन को मोहरा बनाया है। हिमानी के साथ मैं उससे मिल चुकी हूं। उसने बदला लेने के लिए यह काम कराया होगा। हिमानी की मां ने बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल पर आरोपी को बचाने और हिमानी के पैसे ठगने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच ठीक से नहीं कर रही। हालांकि कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल का कहना है कि इन सब बातों का मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। हमने हिमानी की 14-15 लाख रुपए की पेमेंट कर दी थी। इधर, पुलिस आरोपी सचिन के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर चुकी है। इसमें बताया गया है कि सचिन से हिमानी ने 30 हजार रुपए मांगे थे। इस पर दोनों में बहस हुई। इस दौरान गुस्से में आकर उसने हिमानी का गला दबाकर हत्या कर दी। सूटकेस में लाश पैक कर उसे बस स्टैंड के सामने फेंक दिया। हिमानी की मां ने ये आरोप लगाए… जानिए, हिमानी की मां के आरोपों पर विधायक इंदुराज नरवाल ने क्या कहा… अब जानिए कौन है हिमानी नरवाल, कब उसकी हत्या हुई… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… रोहतक की कांग्रेस नेता के मर्डर केस में खुलासा:हिमानी नरवाल ने पैसे मांगे तो दबा दिया गला, लाश सूटकेस में पैक की हरियाणा के रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के मर्डर केस में पेश की गई चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी सचिन से हिमानी ने 30 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन उसकी जेब में एक रुपया भी नहीं था। इसको लेकर दोनों में बहस हुई। इस दौरान गुस्से में आकर उसने हिमानी का गला दबाकर हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *