उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी समेत गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है। अधिकारियों ने मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए गैरजरूरी यात्रा न करने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। तीर्थयात्रियों को गर्म कपड़े साथ रखने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मैदानी इलाकों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता के कारण कई राज्यों में हल्की ठंड पड़ने लगी है। दिल्ली में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण मंगलवार को 15 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। 8 को जयपुर, 5 को लखनऊ और 2 को चंडीगढ़ रूट पर भेजा गया। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे ठंड बढ़ने लगी है। कई शहरों में पारा 20°C से नीचे रिकॉर्ड किया गया। इधर, लौटते मानसून से केरल, कर्नाटक, कोंकण-गोवा, तमिलनाडु, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर में भारी बारिश हो रही है। नदियों में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देशभर में मौसम से जुड़ी तस्वीरें…