हिसार के परमगुरू का फिल्मी प्रेम, बॉलीवुड एक्टर से मिला:सैयारा देख बोला- लोग 4-4 अफेयर रखते; ₹3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी

हरियाणा सहित 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परम गुरु अब फिल्मी भी हो गया है। पहले उसने राजनीतिक लोगों से नजदीकियां बढ़ाईं और अब बॉलीवुड हस्तियों से भी मेलजोल बढ़ाने में लगा है। इसके लिए उसने बॉलीवुड फिल्में भी देखनी शुरू कर दी हैं। हाल ही में रिलीज हुई “सैयारा” मूवी थिएटर में बैठकर देखी। यहां मीडिया ने पूछा कि बाबा होकर थिएटर में मूवी देखने आए? इस पर जवाब उसने दिया- मैं मूवी के माध्यम से लोगों को प्रेम समझाने आया हूं, ताकि आप प्रेम समझ पाओ। क्योंकि आज की पीढ़ी चार-चार अफेयर रखती है। उधर, बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने भी चंडीगढ़ स्थित परम धाम आश्रम में पहुंचकर उससे मुलाकात की। राजपाल यादव ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया। यहां राधेश्याम ने राजपाल यादव को अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भी भेंट की। बता दें कि इससे पहले राधेश्याम उर्फ परम गुरु ने BJP से नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास किया था। राधेश्याम पहले दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिला था। तब मनोज तिवारी राधेश्याम के चरण भी छूते हुए नजर आए थे। बाद में वह सीएम नायब सैनी से मिलने सीएम आवास पर भी गया था। मूवी देखने के बाद राधेश्याम ने कही ये 2 बातें… 7वीं फेल राधेश्याम उर्फ परम गुरु के बारे में जानिए… —————— राधेश्याम उर्फ परम गुरु से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिसार का परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटा:सांसद ने पैर छुए, CM को गीता भेंट की; 3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी राधेश्याम हरियाणा समेत 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गया है। राधेश्याम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिल रहा है। इस दौरान मनोज तिवारी राधेश्याम के चरण भी छूते हुए नजर आ रहे हैं। राधेश्याम ने तिवारी को अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भी भेंट की। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *