हिसार ब्लास्ट में खुलासा- असिस्टेंट प्रोफेसर ने बेचा था विस्फोटक:घर में एक्सपेरिमेंट कर रहा था; सफल नहीं हुआ तो पाइप में भरकर कबाड़ी को दिया

हरियाणा के हिसार में कबाड़ की दुकान में हुए ब्लास्ट में विस्फोटक पदार्थ बेचने वाले का खुलासा हो गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने विस्फोटक पदार्थ से भरा लोहे का पाइप बेचा था। जिसको तराजू पर रखते ही ब्लास्ट हो गया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज केमिकल से संबंधित कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करता रहता है। इससे भी वह एक्सपेरिमेंट ही कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया। आखिर उसने इसे लोहे के पाइप में भरकर कबाड़ का काम करने वाले श्रीचंद को बेच दिया। सिटी थाना पुलिस सेक्टर 14 में करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी पंकज के घर पर पहुंची। अब आरोपी पंकज को कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, जिसमें पुलिस पता लगाएगी कि पंकज ने विस्फोटक सामग्री कहां से खरीदी है और क्यों खरीदी थी। अब पढ़िए कौन है असिस्टेंट प्रोफेसर सेंटर यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में तैनात, लव मैरिज की
पुलिस के अनुसार, आरोपी पंकज मूलरूप से बरवाला के वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है। हाल ही में पंकज ने बरवाला में दूसरी जाति की महिला से लव मैरिज की थी। वह अभी सेंटर यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में तैनात है। पंकज ने पत्रकारिता से पीएचडी कर रखी है। यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है। माता-पिता रिटायर्ड टीचर, भाई लेक्चरर
पंकज के माता-पिता रिटायर्ड टीचर हैं, वहीं भाई लेक्चरर है। उसका परिवार बरवाला में ही रहता है। हिसार में सेक्टर 14 के पार्ट एक में करीब 20 से 25 साल से उसकी कोठी (1409) है। साल 2009 में उसकी कोठी में किराएदार रहता था, लेकिन इसके बाद कोठी किराएदार से खाली करवा ली। बीच-बीच में कोठी पर आता था। इस बीच उसने कोठी में एक्सपेरिमेंट किया। पुलिस घर पहुंची, पूछा तो टालमटोल करने लगा
इन दिनों कोठी में मरम्मत का कार्य चल रहा था तो पंकज खुद आया था। मंगलवार को पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह टालमटोल करने लगा और स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारे राज उगल दिए। स्पष्ट जानकारी थी, फिर भी विस्फोटक बेच दिया
सिटी थाना से जांच अधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि पंकज ने जानबूझकर विस्फोटक पदार्थ से भरा लोहे का पाइप कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि उसे स्पष्ट जानकारी थी कि पाइप में विस्फोटक भरा हुआ है। इसी लापरवाही और गैरकानूनी कृत्य के चलते विस्फोट हुआ, जिसमें कबाड़ी श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कैसे हुआ धमाका, 4 पॉइंट में पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *