हिसार में दिल्ली हाईवे पर पलटी कार, युवक की मौत:टायर फटने से हादसा, बहन गंभीर रूप से घायल, रेफर

हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र के पीपला पुलिस नाके के पास हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम को सड़क हादसे में रोहतक जिले के सिमचाना गांव के 23 वर्षीय नीरज की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन अंजू गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में उनकी स्विफ्ट कार का अचानक अगला टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर हाईवे से नीचे उतर गई और पलट गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। निजी कार्य से अग्रोहा मेडिकल जा रहे थे जानकारी के अनुसार घटना बास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे पर हुई। कार में सवार भाई-बहन रोहतक जिले के गांव सिमचाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो किसी निजी कार्य से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। हाईवे पर अचानक तेज आवाज के साथ कार का एक टायर फट गया, जिससे चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। बहन की हालत गंभीर, हिसार रेफर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टायर फटते ही गाड़ी एक तरफ झुक गई और सड़क से नीचे उतरते हुए कई बार पलटी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार ड्राइवर नीरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी बहन अंजु की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस ने की इत्तफाकिया कार्रवाई मृतक युवक की पहचान रोहतक जिले के सिमचाना गांव के नीरज के रूप में हुई है। मृतक को शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामले में बास थाना पुलिस द्वारा इत्तफाकिया कार्रवाई अमल लाई गई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *