हिसार के सिसर गांव में धान लगाने आए दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के माधोपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान 36 वर्षीय रामनाथ और 32 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। किसान कपिल के खेत में काम करने के लिए 5 जुलाई को छह मजदूर आए थे। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए। रात करीब 3:30 बजे रामनाथ और मुकेश को पेट में तेज दर्द हुआ। दोनों को उल्टियां होने लगीं और तबीयत बिगड़ने लगी। कल होगा पोस्टमॉर्टम किसान कपिल ने दोनों को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले गया। वहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया। हिसार से गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रविवार दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम सोमवार को होगा। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। पुलिस बाकी मजदूरों से पूछताछ कर रही है। मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।