हिसार में नवनियुक्त पटवारियों का प्रदर्शन:बोले-अपना वादा पूरा करें CM, ट्रेनिंग के दौरान बेसिक सैलरी दें, 10 हजार से घर नहीं चलता

हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर 2 हजार 605 नवनियुक्त पटवारी एक दिन का सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसे लेकर हिसार में 255 नवचयनित पटवारियों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और विरोध जताया। पटवारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 7 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में बुलाकर हमारा कार्यक्रम किया था। हमसे वादे किए गए थे मगर एक भी वादा 10 महीने बीत जाने पर भी पूरा नहीं किया गया है। इससे पटवारियों में गुस्सा है। इसको लेकर पटवारी नाराज हैं और काम छोड़ एक दिन का प्रदर्शन कर रहे हैं। पटवारियों ने कहा कि दूसरे महकमों की तरह अंडर ट्रेनिंग पटवारियों को भी बेसिक वेतन दिया जाना चाहिए। सरकार ने इस बात को कबूला भी था और कहा था कि ट्रेनिंग के दौरान पूरा वेतन मिलेगा मगर आज तक स्टायफंड ही दिया जा रहा है। स्टायफंड के नाम पर केवल 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। पटवारियों ने मुख्यमंत्री को अपना पिछला किया वादा याद दिलाया और कहा कि उनकी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जानिए धरने पर बैठे पटवारियों ने क्या कहा… पटवारी बोले- हम नाम के ही पटवारी
पटवारियों ने कहा कि जब हम पटवारी बने थे तो पूरा परिवार खुश हुआ था और तरह-तरह के सपने संजोए थे। उन्होंने कहा था कि सीएम ने घोषणा की थी पटवारी जो आज से जॉइन कर लेगा उसे सैलरी दी जाएगी न कि स्टायफंड दिया जाएगा। मगर 10 महीने बाद भी सैलरी नहीं दे रही। सरकार को कम से कम इनका बेसिक 32 हजार रुपए और भत्ता देना चाहिए मगर सरकार आज तक अंडर ट्रेनिंग पटवारियों पर फैसला नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इनकी ट्रेनिंग को सर्विस में काउंट किया जाएगा आज तक उस पर कोई काम सरकार ने नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *