हिसार में पत्नी से दरिंदगी का मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुरालजनों ने मारपीट की। पति ने उसके पूरे शरीर को दांतों से काट लिया। सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने उसे नागरिक अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। शरीर पर 15 जगह काटने के निशान हैं। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है। हांसी के गांव देपल की रहने वाली स्वीटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 2002 में उसकी शादी हिसार के नारनौंद के गांव भैणी अमीपुर में सतीश लोहान से हुई थी। इस शादी से उसके 3 बच्चे हैं। जिसमें दो बेटी और 1 बेटा है। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर मारपीट करता था। वह सबकुछ सहन करती रही। 2020 में शराब पीकर पति ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसने नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी थी। इस शिकायत के आधार पर 2020 में पुलिस ने पति पर केस दर्ज कर लिया था। इसका कोर्ट में केस चल रहा है और वह पति से बच्चों व उसका गुजारा भत्ते की मांग कर रही है। खेत में दीया जलाने के बहाने बुलाया
स्वीटी ने बताया कि रविवार को उसकी सास ओमपति का फोन आया कि जो भी हुआ सो हुआ, एक बार आकर मंदिर और खेत में दीया जला जा। स्वीटी ने बताया कि वह सास की बातों में आकर दीया जलाने चली गई। गांव के खेड़े में उसने दीया जला दिया और जब वह खेत में दीया जलाने लगी तो पति, सास और ससुर ने उसे पकड़ लिया। उनका खेत में ही घर बना हुआ है। पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी और गालियां देने लगा। इसी दौरान सास ओमपति ने मेरी बेटी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और बाल पकड़कर घसीटने लगी। इसी दौरान ससुर मांगे राम डंडा लेकर आया और कमर और हाथ-पैर पर डंडे मारने लगा और पति दांतों से उसका शरीर काटने लग गया। स्वीटी ने बताया कि वह जोर से चिल्लाती रही मगर उनको तरस नहीं आया। इसके बाद पति ने चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। स्वीटी ने बताया कि उसको लगा वह आज मर जाएगी मगर इतने में पति ने चुन्नी को छोड़ दिया। उसने डायल 112 पर फोन किया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उसके परिवार वालों को सूचना दी और हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिता बोले- 15 जगह काटने के निशान
स्वीटी के पिता महेंद्र मलिक ने बताया कि बेटी को बुरी तरह मारा-पीटा गया है। वह अपने पति से गुजारा भत्ता मांग रही थी। पति के पास 18 एकड़ जमीन है। कोर्ट में उसका केस चल रहा है। अभी उसकी बेटी सेक्टर 1-4 में रह रही है और अपना केस लड़ रही है। पिता ने बताया कि बेटी के शरीर पर 15 जगह काटने के निशान हैं और उसका इलाज अभी चल रहा है। 2020 में हमने केस किया था मगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।