कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला आज हिसार में हैं। वे यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में धांधली के आरोप लगाए हैं। उनके साथ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मवीर सहारण, आनंद मौजूद हैं। सुरजेवाला ने कहा कि आज हम एक विशेष विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथी आपके बीच पहुंचे हैं। वे असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में धांधली की बात कर रहे है। हिसार कांग्रेस कार्यालय की ओर से कुछ देर पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के आने की सूचना दी गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला राष्ट्रीय और हरियाणा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में कांग्रेस की कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी देंगे। बता दें कि कल शनिवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और रणजीत चौटाला ने वर्करों संग बैठक की थी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। सुरजेवाला उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी जवाब देंगे। नोट- दैनिक भास्कर इस न्यूज को जल्द अपडेट करेगा।