हिसार में 2 दिन से हो रही बरसात में जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक, सबके दावों ने जलसमाधि ले ली है। दिल्ली रोड से लेकर मिल गेट रोड तक पूरा एरिया डूब गया। हिसार सिविल अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया। सबसे बुरा हाल जिंदल चौक से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया और पीएल से कैंप चौक तक रहा। हिसार की निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में तीन-तीन फीट पानी खड़ा है। सड़क का पानी जिंदल फैक्ट्री में न घुस जाए, इसकी कोशिश की जा रही है। इस जलभराव से लोग खूब परेशान हुए। कई जगह दोपहिया वाहन पानी में बंद हो गए। शहर में बुधवार सुबह 5 बजे बारिश शुरू हुई और साढ़े 8 बजे तक 52 MM बरसात दर्ज की गई। मंगलवार को भी शहर में 67MM पानी बरसा था। हिसार सिटी के अलावा हांसी बस स्टैंड में भी दो फीट पानी भर गया। हिसार शहर के बिगड़े हालात के बावजूद नेताओं-अफसरों में से कोई ग्राउंड पर नहीं उतरा। इनमें पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा और मेयर प्रवीण पोपली ने शहर का जायजा लेने की जरूरत नहीं समझी जबकि सांसद जयप्रकाश जेपी और विधायक सावित्री जिंदल शहर से बाहर हैं। अफसरों की बात करें तो डीसी अनीश यादव, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार और पब्लिक हेल्थ महकमे के एसई व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसई भी ग्राउंड में नहीं दिखे। पब्लिक हेल्थ महकमे के एक्सईएन बलकार सिंह ने जरूर कहा कि पानी निकासी के लिए टीमें फील्ड में भेजी गई हैं। एसडीओ जसबीर और संजय दूहन अपने जेई और बाकी कर्मचारियों के साथ इस काम में जुट गए हैं। PHOTOS में देखिए बारिश के बाद जलभराव की स्थिति…