हिसार में 170 पेटी अवैध शराब पकड़ी:सप्लायर गिरफ्तार; दिल्ली लेकर जा रहा था, शराब समेत पिकअप कंटेनर जब्त

हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 170 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार सप्लायर की पहचान भाटोल जाटान निवासी साहिल के रूप में हुई है। स्पेशल स्टाफ में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुरजमल ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी। एक व्यक्ति कुन्दनापुर फ्लाईओवर के पास से पिकअप कंटेनर में अवैध शराब लेकर दिल्ली जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। 120 पेटी अंग्रेजी शराब और 50 पेटी बीयर बरामद जांच के दौरान गाड़ी से 120 पेटी अंग्रेजी शराब और 50 पेटी बीयर बरामद की गई। आरोपी शराब का कोई बिल या परमिट नहीं दिखा सका। इसके बाद उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर हांसी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अवैध शराब और वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि जिले में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *