हिसार जिले में बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 6 मवेशियों की मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा बरामदा उसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड और नारनौंद थाना पुलिस को सूचित किया। यह घटना पाली गांव में रहने वाले भूप सिंह के मवेशी बरामदे में रात करीब 12 बजे हुई। आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हादसे के समय घर मालिक भूप सिंह अपने दूसरे घर में सो रहे थे। डीजल के कारण फैली आग जानकारी के अनुसार, जिस बरामदे में मवेशी बंधे थे, वहीं ट्रैक्टर के लिए डीजल तेल से भरा एक ड्रम भी रखा था। आग लगते ही ड्रम में रखे तेल ने लपटों को और भड़का दिया, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरा बरामदा जलकर राख हो गया। बरामदे की छत लकड़ी की कड़ियों से बनी थी, जो जलकर ढह गई। मलबा नीचे गिरने से मवेशी बाहर नहीं निकल पाए और आग में फंस गए। इस आगजनी में भूप सिंह की चार भैंसें और 2 कटड़ी जिंदा जल गईं। किसान को लाखों का नुकसान ग्रामीणों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड कुछ देर से पहुंचती तो आग आसपास के मकानों में भी फैल सकती थी। सूचना मिलने के बाद नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम भी करवाया। इस हादसे में भूप सिंह को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। देखिए घटना से जुड़े कुछ फोटो…