हिसार में BJP विधायक को बताया फेसबुकिया:सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बोले-सोशल मीडिया पर ही एक्टिव, मंत्री के गांव से कर रहे सौतेला व्यवहार

हरियाणा में BJP विधायक रणधीर पनिहार को मंत्री के गांव के सरपंच ने फेसबुकिया बताया है। गंगवा गांव के सरपंच भगवान दास ने अपने फेसबुक पर बाकायदा इसको लेकर एक पोस्ट की है। सरपंच ने इस पोस्ट को विधायक के बेटे भूपेंद्र पनिहार को भी टैग किया है। सरपंच भगवान दास ने कहा कि BJP विधायक लगातार गांव की अनदेखी कर रहे हैं। जबकि उनके मान सम्मान में गांव ने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। सरपंच ने कहा कि विधायक काम करने के बजाय सिर्फ फेसबुक पर ही एक्टिव रहते हैं। सरपंच ने कहा कि BJP विधायक को गांव में सबसे ज्यादा वोट मिले इतने तो कभी मंत्री गंगवा को भी वोट नहीं मिले बावजूद इसके गांव की लगातार अनदेखी की जा रही है। सरपंच ने कहा कि नलवा हलके में कई गांव आते हैं और मैं दावे से कह सकता हूं कि वहां भी विधायक ने पैसे नहीं दिए। गंगवा गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। सरपंच ने कहा कि वह हिसार सरपंच एसोसिएशन के प्रधान भी हैं और हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रवक्ता भी हैं। वह इसका मुद्दा उठाएंगे। सरपंच ने कहा कि हाल ही में उन्होंने गांव में विधायक को बुलाकर मान-सम्मान भी किया था। इस दौरान मंत्री रणबीर गंगवा को भी बुलाया था। गांव में एक भी पैसा नहीं दिया
सरपंच ने कहा कि पनिहार को विधायक बने 10 महीने का समय हो गया है मगर भी पैसा इन्होंने नहीं दिया है। गंगवा गांव ने 3500 वोट पनिहार को दिए थे। सरपंच ने कहा कि जब सरकार पैसे नहीं देगी तो गांव में विकास कार्य कैसे होंगे। सरपंच ने कहा कि मेरा गांव महा ग्राम में योजना में आ गया है। गांव में सीवरेज लाइन डली है इससे सड़कें पूरी तरह उखड़ गई हैं। अब दोबारा से नई सड़कें बनानी पड़ेगी। इसके लिए पैसा कहां से आएगा। गांव के लोगों का दबाव रहता है कि सरपंच गलियां बना दें मगर बिना पैसे गलियां कहां से बनेगी। मंत्री गंगवा की तारीफ, कहा-उनका सहयोग रहता है
सरपंच ने कहा कि गंगवा गांव में मंत्री रणबीर गंगवा का पूरा सहयोग रहता है। उनके सहयोग से ही गांव महा ग्राम योजना में शामिल हुआ है। कहीं कोई सहयोग हो तो मंत्री पैसा देते हैं मगर उनका हलका अब बरवाला हो गया है। यह हलका तो अब विधायक पनिहार का है। सरपंच ने कहा कि गलियां उखड़ने के बाद बारिश आने पर और बुरा हाल हो जाता है। लोग सरपंच होने के नाते उनसे अपेक्षा करते हैं। बता दें कि हिसार के नलवा हलके का गांव गंगवा बड़ा गांव है। यह कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का पैतृक गांव है। शाह के मंच से भी नीचे उतारा था
बता दें करीब 4 महीने पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह हरियाणा के हिसार में पहुंचे थे। यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में मंच पर बैठने को लिए सियासत देखने को मिली थी। कुलदीप बिश्नोई के साथी नलवा से विधायक रणधीर पनिहार को मंच से नीचे उतार दिया गया था। हिसार की SDM ज्योति मित्तल ने पनिहार को नीचे जाकर बैठने के लिए बोल दिया था। इसके बाद पनिहार ने मंच से नीचे उतरकर दर्शक दीर्घा में बैठ गए थे। हालांकि बाकी सभी विधायक मंच पर अमित शाह के साथ बैठे रहे। कुलदीप बिश्नोई BJP में एक्टिव नहीं, आदमपुर भी हार गए
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई का परिवार आदमपुर से चुनाव हारने के बाद पूरी तरह हाशिये पर चला गया है। वह 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से जिता नहीं पाए। इतना ही नहीं फतेहाबाद से उनके भाई दुड़ाराम बिश्नोई चुनाव हार गए। लोहारू में जेपी दलाल के लिए प्रचार करने गए, मगर पार्टी वहां भी हार गई। ऐसे में BJP उनको अब भाव नहीं दे रही और बिश्नोई परिवार आदमपुर में हार के बाद से पार्टी में एक्टिव नहीं है। पनिहार बिश्नोई के खास माने जाते हैं। बिश्नोई के कारण ही पनिहार को नलवा से BJP का टिकट मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *