हिसार सड़क हादसे में जींद के दवा सप्लायर की मौत:वाहन ने मारी टक्कर; नारनौंद में सप्लाई देकर लौट रहा था

हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में जींद के 40 वर्षीय पवन कुमार की गांव राजथल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वह नारनौंद से दवाइयों की सप्लाई देकर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पेड़ से जा टकराई और पवन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के एयर बैग भी खुले हुए हैं, लेकिन उनकी फिर भी जान नहीं बच पाई। राजथल के पास हादसा बता दें कि हादसा 26 दिसंबर की शाम को हुआ। पवन कुमार मित्तल मेडिकल रानी तालाब जींद में दवाइयों की सप्लाई का काम करते थे। वे दुकान मालिक की स्विफ्ट कार में नारनौंद गए थे। लौटते समय गांव राजथल के समीप अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद पेड़ से टकराई कार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क पार कर दूसरी दिशा में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। गंभीर चोटें लगने के कारण पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उनके मोबाइल से किसी राहगीर ने रिश्तेदार मोहित को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने पर मृतक के बेटे जतिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ तुरंत सरकारी अस्पताल नारनौंद पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जतिन ने बताया कि उनके पिता के सिर के पीछे और हाथों पर गंभीर चोटें आई थी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मृतक के बेटे जतिन के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन ड्राइवर की तलाश कर रही है। परिवार के अनुसार, पवन कुमार अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *