हिसार से सूरतगढ़ जा रही बस हुई बेकाबू:ट्रक बचाने के चक्कर में गड्ढे में फंसी; सभी यात्री सुरक्षित, दूसरी बस से भेजें

हरियाणा में हिसार से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस गुरुवार को सड़क के नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। बालसमंद रोड पर गांव धीरणवास के पास सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई। यह घटना एक निजी स्कूल के पास हुई। गनीमत रही कि इस दौरान बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों में से किसी को कोई चोट नहीं आई। बस पूरी तरह से सड़क से नीचे उतर गई थी। यात्रियों को ड्राइवर ने खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में बस को गड्ढे से निकालकर उसके गंतव्य सूरतगढ़ की ओर रवाना किया गया। बालसमंद बस स्टैंड इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि हिसार डिपो की यह बस बालसमंद की ओर आ रही थी। तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में रोडवेज ड्राइवर ने बस को सड़क से नीचे उतारा, जिससे वह धंस गई। परिवहन विभाग के अधिकारी बोले- यात्री सुरक्षित परिवहन विभाग हिसार के ड्यूटी इंचार्ज श्रवण ने बताया कि हिसार से सूरतगढ़ के लिए सुबह करीब 8 बजे बस चलती है। उन्होंने पुष्टि की है कि बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई थी, लेकिन इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं बस के गड्‌ढे में धंसने के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जाम की स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद यात्री काफी डरे हुए हैं। इसके बाद रोडवेज ने दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। सड़क किनारे मिट्टी कमजोर : ग्रामीण स्थानीय लोगों के अनुसार, आर्यनगर ड्रेन से धीरणवास गांव तक करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क किनारे और 100 एकड़ से अधिक जमीन पर पिछले एक महीने से पानी भरा हुआ है। सड़क किनारे पानी जमा होने से मिट्टी में नमी आ गई है, जिससे सड़क की पटरी कमजोर हो गई है। इस कमजोर पटरी के कारण वाहनों का सड़क से नीचे उतरना हादसों का कारण बन रहा है। इन दिनों इस क्षेत्र में 5 से अधिक ट्रक सहित कई अन्य वाहन भी धंस चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *