झांसी में होटल के अंदर पत्नी के संग पड़ोसी को देखकर पति और उसके घरवाले आग बबूला हो गए। वे पड़ोसी को पकड़कर मोहल्ले में ले गए और वहां झाड़ियों में कांटों पर गिराकर आधा घंटे तक बेरहमी से पिटाई की। किसी ने स्टील की रॉड मारी तो कोई बेल्ट से ताबड़तोड़ वार करता रहा तो कोई कनेस्टर मारता दिखा। लात-घूसे भी मारे। युवक रोते हुए छोड़ने की भीख मांगता रहा और कहता रहा- मेरा महिला से कोई वास्ता नहीं है। उसके साथ जो युवक था, वो भाग गया। उसको पकड़ो। मगर आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। पीट-पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया। बचाने आए पिता और भाई को भी पीटा। घटना सोमवार शाम को मऊरानीपुर कस्बे की है। मारपीट के विचलित कर देने वाले वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को पत्नी पर शक था मऊरानीपुर निवासी स्टील कारोबारी को अपनी पत्नी के अफेयर होने का शक था। सोमवार शाम को पत्नी युवक से मिलने के लिए एक होटल में पहुंची थी। इसकी जानकारी पति तक पहुंच गई। वो परिजनों को लेकर होटल में पहुंच गया। परिजनों को देखकर युवक महिला को छोड़कर भाग निकला। पति को देखकर महिला घबरा गई। तभी उसे होटल में पड़ोसी सोनू उर्फ प्रमोद आर्य नजर आया। वो उससे बाहर निकलने की मदद मांगने लगी। इस दौरान घरवालों ने दोनों को एकसाथ पकड़ लिया। पति और उसके घरवाले साेनू को दुकान पर ले गए और बेरहमी से पिटाई कर दी। लात पकड़कर घसीटा, बेरहमी से पीटा पीड़ित सोनू उर्फ प्रमोद आर्य ने बताया- मैं किसी काम से जयंती पैलेसे होटल में गया था। वहां पड़ोस की एक महिला युवक के साथ आई थी। तभी उसके घरवाले होटल में आ गए। यह देखकर महिला मेरे पास आई और बोली कि मेरे घरवाले आ गए। मेरी हेल्प कर दो, मैं पकड़ न जाऊं। तब में उसको पीछे वाले गेट से निकालने में मदद करने लगा। तभी पति ने हम दोनों को साथ में देख लिया। इसके बाद महिला और उसके साथ वाला लड़का भाग निकले। परिजनों ने महिला और मुझे पकड़ लिया। तब महिला ने कहा भी कि मैं किसी और लड़के के साथ आई थी। मेरा कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी वो मुझे पकड़कर दुकान पर ले गए। वहां 6 से 7 लड़कों ने बेरहमी से पीटा। वे मुझे जान से मारना चाहते थे। बचाने आए मेरे पिता और भाई को भी पीटा। बाद में पुलिस ने आकर हम तीनों को अस्पताल पहुंचाया। केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद जयंती पैलेस के पास मौजूद थे। तभी गलतफहमी के चलते राजेश, मुकेश व अन्य लोगों ने प्रमोद के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।