प्रयागराज में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अवैध असलहे के साथ एक पुरुष और और उसका बेटा दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है वायरल वीडियो में असलहे लहराते हुए नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान होमगार्ड जगत पाल सिंह के रूप में हुई है, जो इस समय गंगानगर के फूलपुर थाने में तैनात है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो में उनके साथ दिख रहा युवक राज शेखर सिंह उनका बेटा बताया जा रहा है। दोनों नरई गांव, थाना फूलपुर के निवासी हैं। वीडियो में असलहे को दिखाने और फोटो खिंचवाने का अंदाज किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह असलहा अवैध बताया जा रहा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के लिए फूलपुर थाना पुलिस ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, होमगार्ड जगत पाल सिंह से विभागीय स्तर पर पूछताछ की जा सकती है, वहीं बेटे के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले होमगार्ड्स की ऐसी हरकतें न केवल विभाग की छवि को धूमिल करती हैं बल्कि अनुशासन और सेवा भावना पर भी सवाल खड़े करती हैं। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि असलहा कहां से आया और क्या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में इसका इस्तेमाल हुआ है या नहीं। फिलहाल, प्रयागराज पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद संबंधित थाने को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।