होमगार्ड जवान ने पत्नी की हत्या की, 3 गिरफ्तार:स्कॉर्पियो से लाश लेकर दियारा पहुंचा, गंगा में ठिकाने लगाने के दौरान डूबी नाव; ड्राइवर की मौत

भागलपुर के भवानीपुर दियारा इलाके में शुक्रवार को गंगा नदी में एक महिला और युवक का शव मिला था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घरेलू विवाद में पति ने नशे की हालत में 12 जून को गला दबाकर महिला को मार डाला था। शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भांजे समेत 4 लोगों की सहायता ली थी। मृतका की पहचान उमा देवी के तौर पर हुई है। आरोपी पति भिखारी सिंह होमगार्ड के जवान हैं। झारखंड के साहिबगंज में पोस्टिंग है। मृतक का नाम बंटी सिंह(22) है। जो स्कॉर्पियो चलाता था। डीएसपी टू अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया, ‘हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए भिखारी सिंह ने पहले अपने भांजे धर्मराज से संपर्क किया। धर्मराज ने बंटी सिंह से स्कॉर्पियो मंगवाया। फिर धर्मराज और बंटी भिखारी के घर पहुंचे। वहां से शव को गाड़ी में रखकर रामनगर गोविंदपुर की ओर ले गए। रास्ते में भिखारी का दोस्त राजेश उर्फ लंगड़ा और उसके सहयोगी भी शामिल हो गए।’ भवानीपुर दियारा पहुंचकर शव को नाव में रखा। तीन बोरी बालू भी लोड कर लिया। बीच धारा में पहुंचने पर नाव असंतुलित होकर पलट गई। तीन लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन बंटी डूब गया। तीनों गंगा तट पर कुछ देर तक बंटी का इंतजार करते रहे। जब वह नहीं लौटा तो स्कॉर्पियो लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन चाबी न मिलने के कारण गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वारदात के बाद ड्यूटी चला गया था इधर, बंटी सिंह के लापता होने की सूचना उसके पिता ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद FIR दर्ज की गई। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने शव की लोकेशन ट्रैक की। पूछताछ में भिखारी सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी वारदात के बाद वर्दी पहनकर ड्यूटी पर चला गया था। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *