होशियारपुर में JE और ठेकेदार रिश्वत लेते अरेस्ट:बिजली निगम में तैनात, तार बदलने के लिए मांगे 15 हजार, 10,000 में बनी बात

पंजाब में चल रही भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई के तहत विजलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर के दसूहा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के जूनियर इंजीनियर निर्मल सिंह और सरकारी मंज़ूरशुदा ठेकेदार सतनाम सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजलेंस ब्यूरो के द्वारा दी जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता दसूहा निवासी टैक्सी चालक है। जिसके पास गांव में 13 मरले का प्लॉट है, जिसकी जमीन से तीन-फेज तार पड़ोसी कांता की मोटर तक जाती थीं। शिकायतकर्ता ने पीएसपीसीएल सब-डिवीजन दसूहा में आवेदन देकर इन तारों को प्लॉट के एक ओर शिफ्ट करवाने की मांग की थी।

ठेकेदार ने तार बदलने के लिए मांगे 12,000 जांच के दौरान सामने आया कि साइट सर्वे करने के बाद जूनियर इंजीनियर निर्मल सिंह ने एस्टीमेट तैयार करने के बदले शिकायतकर्ता से पहले 5,000 रुपए की रिश्वत मांगी और फिर 5,000 और मांग लिए। इसके बाद जेई निर्मल सिंह और ठेकेदार सतनाम सिंह शिकायतकर्ता के घर पहुंचे, जहां ठेकेदार ने तार बदलने के लिए 12,000 रुपए की मांग की। बातचीत के बाद शिकायतकर्ता 10,000 रुपए देने पर राजी हुआ, लेकिन जेई ने अपने पहले मांगे गये 5,000 रुपए भी देने को कहा। फोन कर रिश्वत की मांग की ठेकेदार ने मंजूर नक्शे के अनुसार तार तो बदल दीं, लेकिन शिकायतकर्ता ने उसी दिन रिश्वत नहीं दी। इसके बाद दोनों आरोपी उसे लगातार फोन कर रिश्वत की मांग करते रहे। शिकायतकर्ता ने पूरी बातचीत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सबूतों के साथ विजलेंस ब्यूरो से संपर्क किया। विजलेंस ब्यूरो यूनिट ने योजना बनाकर की कार्रवाई
सभी तथ्यों की जांच के बाद विजलेंस ब्यूरो यूनिट जालंधर ने योजना बनाकर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजलेंस ब्यूरो रेंज जालंधर ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *