108 घड़ों में औषधियां भरकर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बलदेव जी को करवाया स्नान

भास्कर न्यूज | अमृतसर बुधवार को श्री श्री गौर राधा कृष्ण इस्कॉन मंदिर चौक मौनी में भगवान जगन्ननाथ, भगवान बलदेव और बहन सुभद्रा जी को 108 घड़ों के जल से स्नान कराया गया। इस स्नान के दर्शन करने को सैकडों भक्तजन पहुंचे। मंदिर के मुख्य सेवादार नारायण दास प्रभु अन्य सेवादारों के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण करते सुबह 6 बजे भगवान जी को रतनजोत, चंदन पाउडर, चंदन इत्र, गुलाब इत्र समेत अन्य औषधियां डालकर स्नान कराया। करीब एक घंटा चले स्नान के बाद भगवान को सुंदर सिंगार करके गजभेष धारण करवा कर छप्पन भोग लगाए गए। यह छप्पन भोग भक्तों की ओर से अपने घरों से बनाकर लाए गए। इसके बाद हरिनाम संकीर्तन किया गया। इसके बाद छप्पन भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा गया। अंत में प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। बुधवार को स्नान के बाद भगवान बीमार हो गए। बीमार होने के कारण भक्तों के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए। भक्तों के लिए यह कपाट 15 दोनों के लिए बंद रहेंगे। जबकि मंदिर सेवादारों की ओर से भगवान की आरती समेत अन्य सभी प्रकार की सेवाएं रोजाना की तरह चलती रहेगी। 27 जून को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर दासी सनति देवी, दासी सुप्रिया देवी, दासी पदम प्रिया देवी, दासी गोपिका देवी, दासी प्रिय राधिका देवी, नारायण दास, पंकज, राकेश, अमर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *