बिहार के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड की सौगात 11 जून को मिलने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रोड का उद्घाटन करेंगे। यह रोड रंगीन रोशनी से जगमग हो गया है। सोमवार की शाम पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कहा कि डबल-डेकर रोड के पूरा होने पर पटना के अत्यधिक व्यस्त इलाकों में से एक अशोक राजपथ पर यातायात की व्यवस्था बेहद सुगम हो जाएगी। इस से शहरवासियों को तीन लेयर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही पटना में तेजी से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ इस डबल-डेकर फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी शहर की ट्रैफिक प्रबंधन को और मजबूत करेगी। सर्विस रोड का 90% निर्माण का काम पूरा उन्होंने बताया कि पटना कॉलेज मेन गेट से बी एन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किलोमीटर का निचला डेक (टियर-1) और कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट (शताब्दी द्वार) और पटना सायंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर का ऊपरी डेक (टियर-2) का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही उपलब्ध भूमि पर सर्विस रोड का 90% निर्माण काम भी पूरा कर लिया गया है। जेपी गंगा पथ से भी होगी कनेक्टिविटी इस परियोजना के तहत फ्लाईओवर को जेपी गंगा पथ (पटना रिवर फ्रंट रोड) से कृष्णा घाट के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिससे गांधी सेतु और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को एक सुगम वैकल्पिक रास्ता मिलेगा। इसके अलावा, यह अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और साइंस कॉलेज के क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करेगा जिससे छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ होगा। यह फ्लाईओवर छपरा के बाद बिहार का दूसरा डबल-डेकर फ्लाईओवर होगा और इसे आधुनिकतम तकनीक से तैयार किया जा रहा है। डबल-डेकर रोड की कुल लंबाई 2.2 किमी अशोक राजपथ डबल-डेकर रोड की कुल लंबाई 2.2 किमी है। इस रोड का पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा, जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगी। दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिजवे होगी, जो एकतरफा यातायात के लिए डिज़ाइन की गई है। रोड का ऊपरी डेक (Tier-II) गांधी मैदान से साईस कॉलेज तरफ जाने वाले यातायात के लिए है। नीचे का डेक (Tier-l) पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है। यह परियोजना पटना मेट्रो रेल, बाकरगंज नाला पर सड़क और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में प्रस्तावित मल्टी-लेवल कार पार्किंग से होकर गुजरेगी।