11 महीने पहले फुफेरे भाई से लव मैरिज, अब सुसाइड:पति बोला-ऑर्डर कर खाना मंगाती थी इसलिए डांटा था, कमरे से सट्टा खेलने के सबूत मिले

अपने मामा के बेटे से शादी करने वाली युवती ने लव मैरिज के 11 महीने बाद सुसाइड कर लिया। दोनों भाई-बहन ने जुलाई 2024 में घर से भागकर दिल्ली के एक मंदिर में शादी की। एक महीने बाद यानी अगस्त में लौटे तो किराए के मकान में रहने लगे, क्योंकि दोनों के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद पति कमाने के लिए बेंगलुरु चला गया और पत्नी किराए के मकान में रहने लगी। बुधवार की शाम पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने अपना मोबाइल तोड़ दिया। देर शाम पत्नी बली देवी (19) ने मकान मालिक के बेटे के मोबाइल से पति को कॉल किया, तो दोबारा दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पति ने डांट भी लगाई। इसके बाद देर रात पत्नी ने साड़ी को पंखे की कुंडी में लटकाकर एक छोटे सिलेंडर पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। कमरे से दो कॉपी और एक कैलकुलेटर बरामद किया। कॉपी में पैसे का हिसाब-किताब लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि बबली सट्टा खेलाती थी। पति ने सुसाइड की वजह भी बताई है। मामला आरा के अहिरपुरवा मोहल्ले के वार्ड नंबर-29 का है। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए लव मैरिज के बाद सुसाइड की पूरी कहानी… बचपन से फुफेरे भाई से अफेयर था बबली की मां प्रमिला देवी ने बताया कि, ‘मेरी बेटी बचपन से ही उसके फुफेरे भाई से अफेयर था। इसकी जानकारी के बाद हम लोगों ने कई बार अपनी बेटी की पिटाई की, उसे समझाया भी, लेकिन वो कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी। उसका कहना था कि वो शादी करेगी तो अपने फुफेरे भाई विकास से ही करेगी।’ शादी की बात पता चली तो दोनों के घरवालों ने रिश्ता तोड़ा, बातचीत बंद की प्रमिला के मुताबिक, ‘बबली अक्सर ये धमकी भी देती थी कि मैं किसी दिन तुम सभी लोगों को फंसा दूंगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल जुलाई में बबली अपने फुफेरे भाई विकास के साथ भाग कर दिल्ली में शादी कर ली।’ ‘शादी की जानकारी मिलते ही मैंने और विकास के परिवार ने भी लड़के और लड़की से अपना रिश्ता तोड़ दिया। हम लोगों की कोई बातचीत नहीं होती थी।’ ‘गुरुवार सुबह अहिरपुरवा के स्थानीय लोगों ने कॉल कर सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। मैंअहिरपुरवा पहुंची तो उन्होंने देखा कि बेटी छत के कुंडी से गले में दुपट्टा बांधकर झूल रही है।’ किराएदार की बेटी ने देखी बबली की लाश जिस मकान में किराए के कमरे में बबली रहती थी, उसी मकान में दूसरे कमरे में किराए पर रहने वाले विकास कुमार ने बताया कि ‘मैं बर्फ का गोला बेचता हूं। मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दूसरे कमरे में रहता हूं।’ ‘मेरी बेटी कभी-कभी बबली के घर चली जाती थी, कहती थी कि आंटी मुझे झूला झूलाती है। बबली के कमरे का दरवाजा 24 घंटा बंद रहता था और वो कॉल पर ही बिजी रहती थी। वो अपने पति से ही बात करती थी।’ ‘गुरुवार सुबह जब मेरी बेटी सोकर उठी तो बबली के कमरे के बाहर पहुंची। पहले उसने आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे को धक्का दिया, तो दरवाजा खुला।’ ‘मेरी बेटी ने देखा कि बबली फंदे से लटकी है। वो मेरे पास आई और बताया कि पापा, आंटी फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद मैंने मकान के मालिक सुदामा राय को इसकी जानकारी दी। फिर उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया।’ डेढ़ महीने पहले अहिरपुरवा मोहल्ले में लिया था किराए का मकान बबली और विकास ने करीब डेढ़ महीने पहले ही अहिरपुरवा इलाके में किराए का कमरा लिया था। शुरुआत में 15 दिन रहने के बाद दोनों बेंगलुरु चले गए। बेंगलुरु में चार से पांच दिन रहने के बाद जब फैमिली वाला कमरा उनके बजट में नहीं मिला, तो विकास ने बबली को आरा भेज दिया। अब जानिए सुसाइड की वजह क्या रही दैनिक भास्कर से कॉल पर बातचीत में बबली के पति विकास ने बताया कि, वो बेंगलुरु में स्विगी में डिलीवरी बॉय है। बुधवार शाम मोबाइल पर बातचीत करते हुए हम दोनों पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। मेरी पत्नी घर पर रहने के बावजूद खाना बनाकर नहीं खाती थी। घर पर छोटा गैस सिलेंडर, राशन, बर्तन सब है, लेकिन वो दिनभर मुझसे बात करती रहती थी, लेकिन खाना बाहर से ऑर्डर करके खाती थी। इसी बात को लेकर मैंने उसे डांटा था। मैंने कहा कि मैं जब तुम्हें पैसे भेज रहा हूं, तो तुम अपना काम करो। समय पर उठो और खाना बनाकर खाओ एवं अच्छे से रहो। इसी बात को लेकर बबली ने शाम को अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद उसने मकान मालिक के बेटे राहुल के मोबाइल से कॉल कर मोबाइल टूटने की जानकारी दी। इसके मैंने उसे दोबारा डांटा था। ————————— ये खबर भी पढ़ें सुबह शादीशुदा मर्द के साथ पकड़ी गई,शाम में सुसाइड किया:पड़ोसी से प्यार करती थी, गांव वालों ने पीटा; पढ़िए प्यार में आत्महत्या की कहानी मुजफ्फरपुर में 16 साल की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया। लड़की 10वीं में पढ़ती थी। सोमवार को वो घर से स्कूल के लिए निकली। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने लड़की को शादीशुदा मर्द के साथ एक जगह बैठे पकड़ लिया। गांव वालों ने लड़की के घर वालों को सूचना दी। घर वाले मौके पर पहुंचे और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। शाम में लड़की घर पहुंची और उसने सुसाइड कर लिया। जिस लड़की के साथ लड़की घूम रही थी, उसका नाम राजीव(22) है। उसके परिजनों का कहना है कि लड़की और लड़के के बीच 1 साल से अफेयर था। दोनों घूमने के लिए गए थे। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *