जालंधर| थाना गोराया की पुलिस ने दो नशा तस्करों को 120 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह ने बताया कि एएसआई सुभाष कुमार पुलिस पार्टी के साथ बड़ा पिंड के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो युवक सामने से आते दिखाई दिए। पूछताछ के दौरान 120 नशीली गोलियां बरामद की गईं। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मोनू और दीपक कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।