17 किमी लंबे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर कल से दौड़ेंगे वाहन

हाजीपुर बायपास सड़क कल 11 अक्टूबर से चालू हो जाएगा। बायपास चालू होने से शहर के भगवानपुर, गोबरसही, रामदयालुनगर, खबड़ा, बीबीगंज व चांदनी चौक आदि इलाकों को जाम से मुक्ति मिल सकती है। पटना व उत्तर बिहार के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। 17 किलोमीटर लंबी बायपास सड़क की नींव 17 साल पूर्व रखी गई थी। इस सड़क को अत्याधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक से तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत 66 अंडरपास, 4 माइनर ब्रिज व एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। इन संरचनाओं से स्थानीय निवासियों और वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि हाजीपुर–मुजफ्फरपुर बायपास शुरू होने से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा। साथ ही, यह मार्ग औद्योगिक, व्यापारिक और पर्यटन विकास को भी नई दिशा देगा। कपरपुरा में रेल ओवरब्रिज का निर्माण लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े होने के कारण बायपास सड़क चालू करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। तीन माह पूर्व गर्डर लांचिंग के बाद शेष कार्यों को बीते सप्ताह पूरा किया गया। ब्रिज चालू होने से वाहन बिना रेल गुमटी क्रॉस किए हाजीपुर-मोतिहारी फोरलेन तक आ-जा सकेंगे। 2010 में शुरू हुआ था काम, जमीन न मिलने से अटका था हाजीपुर बायपास प्रोजेक्ट 63.17 किमी लंबे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसमें से करीब 54 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका था। लेकिन, सिर्फ बायपास का काम पूरा नहीं होने से यह प्रोजेक्ट अधूरा था। बायपास प्रोजेक्ट पर 2010 में ही काम शुरू हुआ था। लेकिन, जमीन अधिग्रहण की बाधाओं के कारण 2013 से 2020 तक सात वर्षों तक काम बंद रहा। पथ निर्माण विभाग की पहल के बाद 27 जून 2020 से प्रोजेक्ट पर नए सिरे से काम शुरू हुआ। 17 साल का इंतजार खत्म… मार्ग पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने का निर्देश हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर अब दौड़ेंगे वाहन। हाजीपुर बायपास चालू हो जाने से पटना से गोपालगंज होकर यूपी, नेपाल और पूर्णिया जाने वालों को सुविधा होगी। मुजफ्फरपुर शहर को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। सीतामढ़ी के सोनबरसा जाने का संपर्क मिल जाएगा। राजधानी पटना व मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की कनेक्टिविटी मिलेगी। मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच-527 सी से भी आने वालों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा। शहर के पूर्वी इलाके से आने वाले अब सीधे पटना रोड की तरफ आ-जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *