17 साल में परिवार के 10 लोगों का सुसाइड:यूपी में 21 दिन पहले चाचा, 4 महीने पहले बहन, अब युवक फंदे पर झूला

यूपी के मैनपुरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के 10 लोगों ने 17 साल में सुसाइड कर लिया। शुक्रवार को परिवार के 18 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया। उसका शव बहन के दुपट्टे से लटका मिला। इससे 21 दिन पहले युवक के चाचा और 4 महीने पहले बहन ने सुसाइड किया था। शुक्रवार को युवक घर से जामुन खाने की बात कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। इसके बाद पिता ने तलाश शुरू की। दोपहर 2 बजे राहगीरों ने घर से एक किमी दूर उसका शव लटका देखा। इसके बाद युवक की मां और पिता को सूचना दी गई। दोनों दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। बेटे की लाश देखकर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। पूरी घटना बेवर थाना क्षेत्र के गांव सकत की है। सबसे पहले जानिए कब-कब किसने सुसाइड किया… अब शुक्रवार की घटना के बारे में जानिए- युवक के दादा हीरालाल ने बताया- मेरा पोता जितेंद्र सुबह 10 बजे घर से खाना खाकर खेतों की तरफ निकला था। उसने कहा था- जामुन खाने जा रहा हूं, थोड़ी देर में लौट आऊंगा। धूप ज्यादा है, इसलिए बहन का दुपट्टा लेकर जा रहा हूं। लेकिन वह काफी देर तक नहीं लौटा। इसके बाद बेटे रामबरन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि पास के गांव दहेड़ के बाहर ही सतेंद्र के खेत में पोते का शव पेड़ से लटक रहा है। यह सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई। जितेंद्र जो दुपट्टा घर से लेकर गया था, उसी के सहारे उसने फंदा लगाया। मां बोली- और कितनी जान लोगे भगवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। वह कभी हाथ पटकती तो कभी सिर। कहने लगी—हे भगवान, मेरे लल्ले को क्यों उठा लिया। थोड़े दिन पहले ही बिटिया भी चली गई। मेरा देवर भी चला गया। और कितने लोग मरेंगे! यह कहते-कहते वह बेसुध हो गई। लोगों ने किसी तरह उसे संभाला। लोग बोले- न जाने कौन सी अनहोनी हो रही गांव के लोग कहने लगे कि इस परिवार पर न जाने कैसी अनहोनी छाई है। बीते 10 साल में 7 लोग जान दे चुके हैं। जबकि 2008 से 2025 तक यानी 17 साल में 10 लोग सुसाइड कर चुके हैं। एक ही परिवार में इतनी मौतों से गांव में भी दहशत है। फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस के मुताबिक, जमीन से करीब 7 फीट ऊपर डेड बॉडी लटक रही थी। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के भाई गजेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। ये लोग बचे जितेंद्र के परिवार में मृतक जितेंद्र के परिवार में अब पिता रामबरन और मां, एक भाई और बहन, दादी विद्या देवी और बाबा हीरा लाल बचे हैं। जितेंद्र के भाई का नाम ब्रजेन्द्र है। ब्रजेंद्र की दो छोटी बेटियां हैं। 20 दिन पहले सुसाइड करने वाले जितेंद्र के चाचा बलवंत की पत्नी और उनके तीन बेटे और एक बेटी परिवार में बची हैं। जितेंद्र की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया है। ————————————————- सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ के कारोबारी का सुसाइड से पहले का VIDEO:साढ़ू ने प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली, परेशान कर रहा था, पत्नी-बेटी संग जान दी थी ‘मैं शोभित रस्तोगी, 2016 से हम परेशान हैं, मेरी ससुराल नेपालगंज में हैं। हमारे साढ़ू विवेक ने हमसे पैसे मांग-मांगकर परेशान कर डाला है। पता चला है कि उसने 2021 में मम्मी की प्रॉपर्टी जबरदस्ती अपने नाम करा ली है। हालांकि, मम्मी की प्रॉपर्टी है तो मम्मी का हक है कि वह उसे किसी को भी दें। लेकिन, हम लोगों को या बेटी को कुछ नहीं मिला। लखनऊ के कपड़ा कारोबारी शोभित ने पत्नी और बेटी के साथ सुसाइड करने से पहले यह वीडियो बनाया था। । पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *