बिहार में मानसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को 19 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघगर्जन की आशंका जताई है। बिहार के 19 जिलों में मौसम के सामान्य रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। इनमें पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र मजबूत हुआ है। वहीं शनिवार को शनिवार सुबह जहानाबाद और अररिया में तेज बारिश हुई। वहीं, शाम में पटना, हाजीपुर, किशनगंज और कटिहार में तेज बारिश हुई। बारिश की कुछ तस्वीरें…. बेतिया में स्कूल मॉर्निंग पश्चिम चंपारण में बढ़ती गर्मी और तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत न बिगड़े इसलिए जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल को मॉर्निंग कर दिया गया है। 26 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक क्लास होगी। पहले स्कूल का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक था। राज्य में हुई 44% कम बारिश बिहार में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 442.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 248.3 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। औसत से अबतक 44 प्रतिशत काम बारिश हुई है।