200 करोड़ के पार ऑर्गेनिक खेती ठगी का व्यापार:पंजाब-हरियाणा में डॉक्टर और कारोबारी गिरफ्तार, कंप्यूटर भी बरामद

पंजाब और हरियाणा में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के नाम पर किसानों से 200 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में ‘दि प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम एक्ट 1978’ सहित कई गंभीर धाराएं जोड़ी हैं। समराला थाना पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए खन्ना के रियल एस्टेट कारोबारी और सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ. डी.डी. वर्मा को गिरफ्तार किया है। उनके साथ खन्ना निवासी जगतार सिंह को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कंप्यूटर बरामद किया है, जिसमें ठगी से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा होने की संभावना है। मुनाफे का देते थे लालच ‘जनरेशन ऑफ फार्मिंग’ नामक यह कंपनी किसानों को ऑर्गेनिक खेती से जुड़ी योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर पैसे निवेश करवाती थी। इस मामले में शुरुआत में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन अब तक 15 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में पता चला है कि कंपनी ने पंजाब, हरियाणा और कई अन्य राज्यों में महंगे आउटलेट खोल रखे थे। इन आउटलेट्स पर किसानों और निवेशकों को यह भरोसा दिलाया जाता था कि उनका निवेश किया गया पैसा कुछ ही महीनों में दोगुना या तिगुना हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले की जड़ें काफी गहरी हैं। इसमें पंजाब-हरियाणा के कुछ बड़े राजनेताओं और अधिकारियों ने भी करोड़ों रुपए का निवेश किया है। पुलिस इस मामले में बड़े स्तर पर जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *