डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी एक अज्ञात नंबर से उनके कार्यकर्ता के वॉट्सऐप पर भेजी गई है। मैसेज शनिवार देर रात आया। मैसेज में लिखा है- ‘हैलो सर, ’24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।’ वहीं, धमकी मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा, ‘जिसको धमकी देना है देने दीजिए।’ डिप्टी सीएम के समर्थकों का कहना है कि उनके आवास और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ट्रूकॉलर में विक्रम यादव नाम आ रहा डिप्टी CM को मारने की धमकी 6367263657 नंबर से दी गई है। ट्रूकॉलर में ये नंबर सर्च करने पर विक्रम यादव का नाम शो कर रहा है। हालांकि, पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है और धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। SP बोलीं- ऐसी जानकारी नहीं है वहीं सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि डिप्टी सीएम को धमकी मिलने की सूचना मिली है। लेकिन, अभी तक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है। पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए…. —————– इसे भी पढ़िए…. ‘राजनीति मत करो, नहीं तो छोड़ेंगे नहीं’:उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा-भाई के खर्चे पर पूरा बिहार हिला देंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी दी है। उन्हें ये धमकी कल यानी सोमवार शाम को मिली थी। सांसद ने ये जानकारी आज सोशल मीडिया पर दी है। कुशवाहा ने लिखा, ‘7 जुलाई को शाम 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर फिर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए।’ पूरी खबर पढ़ें।