कांग्रेस की ओर से सोमवार को ‘हर घर अधिकार’ कैंपेन को लॉन्च किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गारंटियों का गुलदस्ता कैंपेन आज शुरू किया गया है। इसी टैगलाइन के तहत हमारे महागठबंधन का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा। इसे लेकर सभी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। आज का कार्यक्रम बिहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष AICC मेंबर्स, प्रभारी, सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, सीनियर लीडर्स के बीच का था। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी कांग्रेस इस कैंपेन में माई बहन मान योजना प्रति माह 2500 रुपए, वृद्ध दिव्यांग पेंशन प्रति माह 1500 रुपए, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज बीमा और भूमिहीन परिवारों को मकान के लिए पांच डिसमिल तक जमीन देने की योजनाएं प्रमुख हैं। इसके अलावा स्टार्टअप फंड, लाखों सरकारी नौकरियां, MSP पर फसल खरीदी गारंटियों के साथ कैंपेन लॉन्च हुआ, जिसकी शुरुआत अगले महीने से की जाएगी। बिहार में रोजगार और स्वास्थ्य सुविधा का अधिकार देगी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार आम लोगों को देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है ठीक वैसे ही बिहार में रोजगार और स्वास्थ्य सुविधा का भी अधिकार देगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लगातार हम जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर सभी मुद्दों को चुनावी कैंपेन में समाहित करने का काम करेंगे। कैंडिडेट को निर्धारित करेगी स्क्रीनिंग कमेटी स्क्रीनिंग कमेटी पर राजेश राम ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा हो गई है। स्क्रीनिंग कमेटी का काम कैंडिडेट को निर्धारित करना है। सीट शेयरिंग होगी और कैंडिडेट्स के नाम बाहर आएंगे, उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और उस पर एक डिटेल एनालिसिस होगी। सीट के समीकरण में भी स्क्रीनिंग कमेटी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।