2600 किलोमीटर दूर दुबई से लौटे पिता:सीधे बेटे की कब्र पहुंचे, बोले- जिसके लिए कमा रहा, वह नहीं रहा; ट्रांसफॉर्मर से गई थी जान

लखनऊ के हुसैन गंज के शंकरपुरी कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर से चिपककर हुई मासूम फहद की मौत के बाद सोमवार सुबह उसके पिता फरीद कुरैशी 2600 किलोमीटर (हवाई दूरी) दूर दुबई से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे बेटे की कब्र पर पहुंचे फरीद वहां फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उन्होंने बेटे की मगफिरत के लिए फातिहा पढ़ी और नम आंखों के साथ घर की ओर लौटे। घर पहुंचते ही परिवार में एक बार फिर मातम छा गया। मां फिरदौस की हालत पहले से ही खराब थी और बेटे की याद में वो लगातार एक ही बात दोहरा रही थीं—”मेरा बेटा खेलने जाता था, फिर पैसे मांगने आता था, अभी आएगा पैसे लेने…” उसके साथ के बिताए एक एक किस्से को याद कर सभी लोग रो देते हैं। पिता के आने पर कॉलोनी में फिर शोक छाया पिता फरीद कुरैशी ने बताया कि उन्हें जैसे ही बच्चे की मौत के बारे में पता चला तो कहीं जी नहीं लग रहा था। जिस कारखाने में काम करते थे वाह से पूरा हिसाब करके तुरंत टिकट करवाया और लखनऊ आ गए। दो लाख रुपए में वीजा बनाया था। अभी समय भी था पर सब कुछ खत्म करके आ गए। नम आंखों ने उन्होंने बताया कि जिसके लिए कमाने गए थे जब वही नहीं रहा तो दूसरे देश में रहे कर काम करने का क्या फायदा। फरीद के आने के बाद शंकरपुरी कॉलोनी में एक बार फिर शोक का माहौल छा गया। मोहल्ले के लोग परिवार को ढांढस बंधाते रहे, लेकिन दुख इतना बड़ा था कि हर आंख नम हो गई। लेसा टीम को देख भड़के लोग, बैरंग लौटी
फहद की मौत के बाद सोमवार को जब लेसा की टीम स्थिति का जायजा लेने शंकरपुरी कॉलोनी पहुंची, तो मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने टीम को घेर लिया और हादसे के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया। भीड़ के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए टीम को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा। हुसैन गंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती ने बताया कि फिलहाल ट्रांसफॉर्मर के गेट पर सुरक्षा के लिए जाली लगवा दी गई है, ताकि कोई और हादसा न हो। जांच अधिकारी ने विद्युत विभाग से मांगी रिपोर्ट
घटना के बाद मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के निर्देश पर अधिशासी अभियंता सुशील कुमार की अगुआई में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। सोमवार को जांच अधिकारी ने एक्सईएन, एसडीओ और जेई से विस्तृत रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेज तलब किए। समिति मंगलवार को मौके का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। ——————— खबर भी पढ़िए… लखनऊ में बॉल उठाने गया बच्चा ट्रांसफॉर्मर से चिपका:पिता ने सऊदी से वीडियो कॉल पर देखा मृत बेटे का चेहरा लखनऊ में 8 साल के बच्चे की बिजली के ट्रांसफॉर्मर में चिपकने से मौत हो गई। वह क्रिकेट की बॉल उठाने गया था। ट्रांसफॉर्मर का गेट खुला होने की वजह से बिजली की चपेट में आ गया। यह देखकर वहां खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत करके उसे ट्रांसफॉर्मर से अलग किया। (पूरी खबर पढ़िए)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *