जमुई में एक युवक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का मामला सामने आया है। टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा गांव का रहने वाला विक्रम उर्फ विरु ने उफंती नदी के ऊपर बने 30 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाई। उसके दोस्तों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। बता दें कि वर्तमान में जिले की नदियों और नहरों में बारिश का पानी उफान पर है। पिछले साल इसी नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने बारिश के मौसम में नदी-नालों के पास न जाने की चेतावनी दी थी। इस घटना के बाद टाउन थाना और मलयपुर थाना की पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस युवक की पहचान कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। जांच के बाद होगी कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी जाएगी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए खतरनाक स्टंट करने का चलन बढ़ा है। कई लोगों ने इस तरह के स्टंट के चक्कर में अपनी जान गंवाई है। फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट करते रहते हैं।