307 करोड़ की लागत से होगा बिजली के बुनियादी ढांचे का निर्माण, 54 में से 8 फीडरों का कार्य हुआ पूरा

भास्कर न्यूज | अमृतसर सेंट्रल हलका के विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने शक्ति नगर और वारियाम सिंह कॉलोनी में बिजली के 2 नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 307 करोड़ रुपए की लागत से बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण, विस्तार और नवीनीकरण का उद्घाटन किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत अमृतसर जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रमुख कस्बों जैसे बाबा बकाला, जंडियाला गुरु, मजीठा, राजा सांसी, अजनाला और रमदास में बिजली क्षेत्र से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल 54 (11 केवी) फीडरों से बिजली का भार कम किया जाएगा और नए फीडर बनाए जाएंगे। इन 54 में से 8 फीडरों का कार्य पूरा हो चुका है। विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारे ओवरलोडेड वितरण ट्रांसफार्मर हैं। इन ट्रांसफार्मरों को डी-लोड करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 94 नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है और 19 ट्रांसफार्मरों का निर्माण 30 सितंबर तक पूरा हो चुका है। ओवरलोडेड वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अंतर्गत 161 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और 35 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। आरडीएसएस योजना के अंतर्गत अमृतसर जिले के विभिन्न इलाकों की गलियों और बाजारों में खराब हालत में पड़े एलटी/एचटी केबिलों को नए केबिलों से बदला जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को सही वोल्टेज और निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू ने बुधवार को मजीठा रोड स्थित 132 केवी पावर कॉलोनी में बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण, विस्तार और आधुनिकीकरण कार्य का शुभारंभ किया। करमजीत सिंह रिंटू ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व में 5000 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्तरीय ‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत अमृतसर जिले में 307 करोड़ रुपये खर्च कर बिजली के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना में अमृतसर शहर के साथ-साथ बाबा बकाला, जंडियाला गुरु, मजीठा, राजासांसी, अजनाला और रमदास जैसे प्रमुख कस्बों में भी बिजली संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। रिंटू ने कहा कि शहर के 54 कुल 11 केवी फीडरों पर से बिजली का भार कम किया जाएगा और नए फीडर बनाए जाएंगे। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, साही सगगर, बलविंदर काला, गुलजार सिंह, अनेक सिंह, अंकुश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *