जन सुराज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 40 आरक्षित सीटों पर जल्द उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया। पार्टी चार-पांच चरणों में विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत चौधरी की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। समिति के अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा के बाद अन्य सदस्यों के नाम तय करेंगे। बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई और राष्ट्रीय समिति ने तय किया है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा। यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा छोड़कर जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। सोमवार को बापू सभागार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि मनीष कश्यप जन सुराज उम्मीदवार के रूप में चनपटिया से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।