40 साल की महिला टीचर ने किया स्टूडेंट का यौनशोषण:मुंबई के आलीशान होटलों में ले गई, शराब पिलाकर संबंध बनाए; पॉक्सो केस में गिरफ्तार

मुंबई के एक स्कूल की महिला टीचर को 16 साल के स्टूडेंट का बार-बार यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह महिला स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी। लेकिन नाबालिग को मुंबई के आलीशान होटलों में ले गई, जहां उसने छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया। FIR के मुताबिक टीचर अक्सर लड़के को शराब पिलाकर उसका शोषण करती थी। जब नाबालिग स्टूडेंट को यह सब ठीक नहीं लगा तो टीचर ने उसे एंटी-एंजाइटी दवाएं भी दीं। पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह हिरासत में ली गई महिला टीचर नाबालिग के प्रति इतनी आसक्त थी कि उसने इस साल स्कूल से निकलने के बाद भी उससे संपर्क करने की कोशिश की। फिलहाल मुंबई पुलिस ने महिला टीचर पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्कूल के एनुअल फंक्शन में मिली थी टीचर दिसंबर 2023 में स्कूल के एनुअल फंक्शन के सिलसिले में स्कूल में कई मीटिंग होती थीं। इसी दौरान आरोपी महिला टीचर अपने स्टूडेंट की ओर आकर्षित हुई। उसने जनवरी 2024 में पहली बार यौन संबंध बनाने की कोशिश की। आरोपी महिला के एक दोस्त ने उस समय 10वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट को अवैध संबंध स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उसने नाबालिग से कहा कि आजकल बड़ी उम्र की महिलाओं और किशोर लड़कों के बीच संबंध काफी आम हो गए हैं। परिवार ने सोचा था- स्कूल छूटेगा तो पीछा छूट जाएगा लड़के के परिवार को शोषण के बारे में तब पता चला जब उन्होंने उसके व्यवहार में बदलाव देखा। हालांकि, उन्होंने चुप रहना सही समझा, क्योंकि उन्हें लगा कि वह कुछ महीनों में स्कूल खत्म कर लेगा और मामला खत्म हो जाएगा। लड़के ने कुछ महीने पहले अपनी 10वीं की परीक्षा पास की और स्कूल छोड़ दिया, लेकिन वह अवसाद में चला गया। मामला यहीं नहीं रुका। कुछ समय आरोपी महिला ने फिर से अपने घरेलू कर्मचारियों के जरिए लड़के को उससे मिलने के लिए मैसेज भेजा। इसके बाद नाबालिग के परिवार ने बोलने का फैसला किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला टीचर के स्टूडेंट्स से यौन शोषण से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… सूरत में 13 साल के लड़के को लेकर भागी टीचर: पुलिस से कहा- यही मेरे गर्भ में पल रहे 5 महीने के बच्चे का पिता है गुजरात के सूरत शहर में 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र को भगा कर ले गई थी। पुलिस ने चार दिनों बाद टीचर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है। उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी। पढ़ें पूरी खबर… महिला टीचर ने किया 12वीं के छात्र का यौन शोषण: गुरुग्राम के स्कूल में पढ़ाती है, घर-होटलों में ले गई, पुलिस को VIDEO मिले हरियाणा के रेवाड़ी में महिला टीचर द्वारा 12वीं के छात्र के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यह छात्र गुरुग्राम के स्कूल में पढ़ता था और आरोपी महिला इसकी क्लास टीचर थी। टीचर पर आरोप है कि वह छात्र को क्लास वर्क करवाने के बहाने घर बुलाकर उसका यौन शोषण करती थी। सबूत के तौर पर छात्र के पिता ने पुलिस को कई वीडियो दिए हैं, जिनमें टीचर और छात्र आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *