इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी करीब 6 घंटे पटना के थाने में रही। मेघालय पुलिस सुबह 6:15 बजे उसे लेकर पहुंची थी। फुलवारी शरीफ थाने से सुबह 11ः35 बजे उसे लेकर पुलिस निकली। थाने में रहने के दौरान सोनम को चाय और बिस्कुट दिया गया था, लेकिन उसने नहीं खाया। वो टेबल पर सिर रखकर रोती नजर आई। इसके बाद सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंची। सुरक्षा कारणों से सोनम को समय से पहले ही एयरपोर्ट लाया गया। मेघालय पुलिस के साथ वो लाउन्ज में रहीं। सोनम को शाम 4 बजे इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता ले जाया गया, वहां से गुवाहाटी होते हुए पुलिस शिलॉन्ग ले जाएगी। फ्लाइट में सोनम के अलावा 4 और लोगों की टिकट बुक है। इससे पहले मंगलवार सुबह 6ः30 बजे मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना पहुंची। उसे फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया था। पुलिस सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लेकर पहुंची थी। 3 दिन की मिली है ट्रांजिट रिमांड सोमवार रात सोनम को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां रात 9 बजे से 12 बजे तक पेशी हुई। कोर्ट ने उसे 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है। सोनम को BR 01 PR 6242 नंबर की गाड़ी से पटना लाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सोनम शांत दिखी। उसने खाना मांगा था। बक्सर में रुका था काफिला पटना लाने के दौरान मेघालय पुलिस का काफिला बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में कुछ देर के लिए रुका था। यहां करीब 25 मिनट रुकने के बाद काफिला पटना की ओर रवाना हुआ। बक्सर आदर्श नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि ‘मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी के साथ थाने में खाना खाने के लिए रुकी थी। करीब 25 मिनट वे लोग यहां ठहरे थे। ‘बक्सर जिला यूपी के गाजीपुर जिले से सटा हुआ है। लेकिन आने से पहले थाने को कोई सूचना इन लोगों के द्वारा नहीं दी गई थी। यूपी सीमा तक यूपी पुलिस ने एस्कॉर्ट किया था।’ ‘इसके बाद ये लोग बक्सर के गोलंबर से आगे पहुंच गए। वहां से वापस आदर्श थाना पर लौट कर आए, तब एस्कॉर्ट की बात कही। इसके बाद बक्सर के पटना वाले रास्ते में जितने थाना थे, सभी को फोन कर जगह-जगह एस्कॉर्ट करने को बोला गया। उसके बाद ये पटना के लिए रवाना हो गए।’ इंदौर से गिरफ्तार आरोपी आज पेशी के बाद जाएंगे शिलॉन्ग इधर, इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसे बाद चारों आरोपियों को मंगलवार सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा। यूपी में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी। 2 जून को राजा की बॉडी मिली थी, जिसके 17 दिन बाद सोमवार को सोनम 1100 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा गया था। सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बाल बिखरे थे। ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है। एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पूछा कि वो यहां तक कैसे पहुंची। जवाब में सोनम ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं है। ————————————————— राजा हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट- राजा के सिर पर 2 चोटें इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया। इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें… सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम के ही सामने की गई थी। मेघालय पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से हमला किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…