दिल्ली में मंगलवार सुबह वेदांता हाफ मैराथन आयोजित की गई थी। इसमें शामिल हुईं पल्लवी (60) ने 80 मिनट में 10 किमी की दौड़ पूरी की। सबसे बड़ी बात ये है कि एक साल पहले ही उन्होंने दोनों घुटनों की बायलेटरल रोबोटिक टोटल नी रिप्लेसमेंट (TKR) कराई थी। पल्लवी की ये सर्जरी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में हुई थी, जो हॉस्पिटल के सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभिषेक वैश्य और प्रो. राजू वैश्य ने की थी। इसमें एडवांस रोबोटिक टेक्निक का इस्तेमाल किया गया था। जिससे सटीक अलाइनमेंट, कम से कम टिश्यू डैमेज और फास्ट रिकवरी पक्का करती है। सर्जरी करने वाले प्रो. राजू वैश्य ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी से मरीज लंबे समय तक बेहतर परिणाम और आत्मविश्वास पा सकते हैं। डॉ. अभिषेक वैश्य ने कहा कि पल्लवी की यह सफलता दिखाती है कि सही टेक्निक, एक्सपर्ट सर्जरी और रेग्युलर एक्सरसाइज से बड़ी सर्जरी के बाद भी मरीज एक्टिव लाइफ जीवन जी सकते हैं। मैराथन की 4 तस्वीरें…