61 लाख से अधिक वोटर्स का कट सकता हैं नाम:अब तक 99% मतदाता हो चुके हैं कवर, 1 सितंबर तक दर्ज कर सकेंगे दावा और आपत्ति

निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत अब तक 99% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है। 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32%) के फॉर्म प्राप्त कर लिए गए हैं और उनका डिजिटलीकरण पूरा कर लिया गया है। इन मतदाताओं के नाम पहले की तरह मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। वहीं बचे हुए मतदाताओं का BLO/BAL की रिपोर्ट के आधार पर डिजिटलीकृत किए जा रहे हैं। अभी भी 7 लाख के करीब मतदाताओं के फॉर्म नहीं मिले हैं, जिन्हें बीएलओ ने फॉर्म दे दिया है। 61 लाख से भी अधिक मतदाताओं का कट सकता है नाम BLO और BAL के माध्यम से किए गए घर-घर सर्वेक्षण से कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुनरीक्षण के दौरान BLO द्वारा 21.6 लाख वोटर्स को मृत घोषित किया गया हैं। वहीं 31.5 लाख वोटर स्थायी रूप से दूसरे पते पर चले गए है। 7 लाख ऐसे मतदाता है जो एक से अधिक जगहों पर वोटर आईडी बनवा रखे हैं। वहीं 1 लाख मतदाता ऐसे हैं जिनका कुछ भी पता नहीं मिल पाया है। 1 अगस्त को प्रकाशित होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसकी डिजिटल कॉपी सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, यह सूची आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी ताकि कोई भी व्यक्ति इसे ऑनलाइन देख सके और आवश्यकतानुसार सुधार के लिए आवेदन कर सके। इन सूचनाओं को BLO, ERO, DEO और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा तैयार किया गया ताकि राजनीतिक दल अपने स्तर पर भी जांच-पड़ताल कर त्रुटियों की पहचान कर सकें। 1 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति SIR आदेश के अनुसार कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल 1 सितंबर 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज कर सकता है। अगर किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया है, तो उसके लिए दावा किया जा सकता है। वहीं किसी मृत, स्थानांतरित या अपात्र व्यक्ति के नाम पर आपत्ति भी दर्ज की जा सकती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *