9 सीटों पर नीतीश की आपत्ति, बोले- BJP विचार करे:सोनबरसा सीट पर JDU-LJP (R) में टकराव; यहां से रत्नेश सदा को मिला सिंबल

NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से खासे असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों के बीच विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद पटना आ सकते हैं। शाह गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को पटना आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार ने पहले ही जदयू के लिए 103 सीटें फाइनल की थीं, लेकिन NDA में बंटवारे के दौरान पार्टी को केवल 101 सीटें ही मिलीं। इनमें से 9 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। बताया जाता है कि इनमें से कई सीटें पहले लोजपा (रामविलास) के खाते में दी गई थीं, जिससे जदयू असंतुष्ट है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि जिन इलाकों से उनकी पार्टी परंपरागत रूप से मजबूत रही है, वहां से उम्मीदवार वही पार्टी उतारे। इस विवाद के बाद जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर देर रात भाजपा और जदयू नेताओं की मैराथन बैठक हुई। खबर है कि नीतीश कुमार ने अपने नेताओं को भाजपा शीर्ष नेतृत्व से सीधे बातचीत करने का निर्देश दिया है। सोनबरसा सीट को लेकर JDU-LJP (R) में टकराव इस बीच सोनबरसा सीट का मामला सुर्खियों में है। यहां से जदयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है, जबकि इस सीट को पहले NDA की साझा लिस्ट में LJP (R) के खाते में बताया जा रहा था। नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद रत्नेश सदा को पार्टी सिंबल देकर यह साफ संदेश दिया कि जदयू अपने निर्णयों पर अडिग है। रत्नेश सदा मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इन सबके बीच बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू ने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 14 अक्टूबर यानी आज वे नॉमिनेशन करेंगे। नीतीश की नाराजगी के बीच BJP के 45 कैंडिडेट घोषित NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी घमासान के बीच BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। सोमवार को ऐसे 45 प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने का निर्देश मिला है। इन सीटों पर कोई विवाद नहीं है। ये सभी नेता अगले एक से दिन में नामांकन करेंगे। वहीं जदयू ने भी अपने नेताओं को सिंबल देना शुरू कर दिया है। BJP सूत्रों की माने तो विधानसभाध्यक्ष और पटना सिटी से विधायक नंद किशोर यादव और कुम्हरार से विधायक अरुण कुमार का टिकट कट गया है। कुम्हरार से संजय गुप्ता को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। वहीं अरुण कुमार पहले ही पोस्ट कर ऐलान कर दिए हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि नंद किशोर अभी भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहां से रत्नेश कुशवाहा का नाम सबसे आगे चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें… मुंगेर के तारापुर से चुनाव लड़ेंगे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तारापुर नामांकन कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। ये जानकारी सोमवार शाम सम्राट के भाई रोहित चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान लगभग 15,000 समर्थकों के जुटने की उम्मीद है और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *