भास्कर न्यूज | अमृतसर मकबूलपुरा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन करवाने आए 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। वहीं मृतक के भाई रवि कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने भाई को हर्निया की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। चार दिनों से अस्पताल में उपचार भी चल रहा था। शुक्रवार को 12 बजे उनके भाई का ऑपरेशन हुआ और उसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। लेकिन 3 बजे तक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद जब उन्होंने अस्पताल प्रशासन के साथ बात की, तो उन्हें बताया गया कि उनके भाई की मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से यह मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि परिजन कार्रवाई की मांग करते हैं तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज से बातचीत भी हुई और वह सामान्य हालत में था। लेकिन कुछ देर बाद उसे घबराहट की शिकायत हुई और कार्डियक अरेस्ट के चलते उसकी मौत हो गई। प्रशासन ने यह भी कहा कि वे परिजनों के साथ पूरी संवेदना रखते हैं और मेडिकल रिपोर्ट व फाइलें परिजनों को सौंप दी गई हैं।