पंजाब यूनिवर्सिटी में नहीं बढ़ेगी विदेशी स्टूडेंट्स की फीस:एंट्रेंस एग्जाम में दी छूट; 700 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन

चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) द्वारा इस साल विदेशी छात्रों को बड़ी राहत दी है। यूनिवर्सिटी ने उनकी फीस नहीं बढ़ाई है और एंट्रेंस एग्जाम से भी छूट दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी छात्र यहां पढ़ाई के लिए आ सकें। हर साल पीयू में नेपाल, ईरान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, थाईलैंड और कनाडा जैसे देशों से छात्र आते हैं। इनमें से कई छात्र आईसीसीआर स्कॉलरशिप पर आते हैं, जो भारत सरकार देती है। वहीं सार्क और विकासशील देशों से आने वाले छात्रों की फीस यूनिवर्सिटी ने आधी कर दी है। पीयू के डीन प्रो. कृष्ण मोहन ने बताया विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए पीयू ने पिछले साल जो नियम बनाए थे, इस बार भी वे ही लागू रहेंगे। डीन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स प्रो. कृष्ण मोहन ने बताया कि यूनिवर्सिटी का मकसद ज्यादा से ज्यादा विदेशी छात्रों को पढ़ाई के लिए आकर्षित करना है। 700 से ज्यादा विदेशी छात्रों ने किया आवेदन सत्र 2024-25 के लिए अब तक 700 से ज्यादा विदेशी छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें अमेरिका और कनाडा जैसे विकसित देशों के छात्र भी शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ने पिछले साल की तरह इस साल भी उन्हें एंट्रेंस एग्जाम में छूट दी है। पिछले साल 139 एनआरआई (गैर-भारतीय नागरिक) छात्रों ने पीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा अफगानिस्तान, ईरान और इराक से 34 छात्रों ने आवेदन किया था। जिनमें 12 लड़कियां और 22 लड़के थे। इनमें से कुछ ने पीएचडी, कुछ ने ग्रेजुएशन और कुछ ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *