जालंधर| मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में शनिवार को भक्तों की ओर से श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त हवन किया गया। ब्राह्मणों ने मुख्य यजमान रुपाली अरोड़ा एवं सौरभ अरोड़ा से विधिवत वैदिक रीति अनुसार पूजन के बाद सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने भक्तों को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सारा संसार भगवान के अधीन है, लेकिन भगवान भक्तों के अधीन होते हैं। जैसे हनुमानजी ने भगवान को अपने भाव से वश में किया। उन्होंने कहा अपने ‘बस करि राखेउ रामू’, यानी भाव से भगवान को अपने में समाया जा सकता है। इस मौके पर इंदू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राकेश प्रभाकर, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप, दिनेश सेठ, सौरभ भाटिया, विवेक अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।