जगराओं में पटियाला का बाइक चोर गिरफ्तार:फर्जी नंबर प्लेट बदल कर बेचता था, पहले से दर्ज हैं 17 मामले

लुधियाना देहात के थाना जोधा पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पटियाला के गांव शफदलपुरा का रहने वाला है। वह फिलहाल लुधियाना के सुधार के घुमान चौक में रहता है। थाना जोधा के एएसआई दलविंदर सिंह के अनुसार, पुलिस टीम खंडूर टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी चोरी की बाइक बेचने आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। आरोपी का अपराध का तरीका यह था कि वह बाइक चुराने के बाद उसका नंबर बदल देता था। फिर जाली नंबर प्लेट लगाकर बाइक को बेच देता था। जांच में पता चला कि आरोपी ने 2016 में चोरी का काम शुरू किया था। 2018 तक पंजाब के विभिन्न शहरों में उस पर 17 मामले दर्ज हो चुके थे। चोरी का 18वां मामला हुआ दर्ज आरोपी कई बार जेल जा चुका है, लेकिन जेल की सजा के बाद भी उसमें सुधार नहीं आया। सात साल बाद उसने फिर से बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। यह उस पर दर्ज 18वां मामला है। पुलिस ने थाना जोधा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अब यह पता करने में जुटी हुई है कि आरोपी बाइक चुराने के बाद कहां और किस को बेचता था। ताकि उसे भी मामले में नामजद कर कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *