पटना में 3 को मारी गोली, मां-बेटी की मौत:पिता को लगी 3 बुलेट, गंभीर; घर में घुसकर वारदात, फायरिंग करते सामने आया VIDEO

पटना में सोमवार सुबह घर में घुसकर एक परिवार के 3 लोगों को गोली मारी गई है। पति, पत्नी और उनकी बेटी पर फायरिंग हुई है। तीनों को NMCH में भर्ती करवाया गया। जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर है। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी की है। जटाही मंदिर के पास अपराधियों ने NMCH की रिटायर नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और 22 साल की बेटी को गोली मारी। घायल धनंजय मेहता ने बताया कि ‘2 लोग एक बाइक से आए थे। उन्होंने गोलियां चलाई। मुझे नहीं पता वो कौन थे।’ हत्याकांड के बाद घर सीढ़ियों पर खून बिखरा दिखा। चाकू भी पड़ा था। वारदात के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। शुरुआती जांच में मोहल्ले के आपसी विवाद का मामला सामने आया है। 9 सेकेंड के वीडियो में 3 बार फायरिंग घर के बाहर फायरिंग करते हुए अपराधियों का आसपास के लोगों ने वीडियो बनाया है। इसमें एक बाइक और 2 लोग नजर आ रहे हैं। दोनों ने हेलमेट पहन रखा है। 9 सेकेंड के वीडियो में वो 3 बार हवाई फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। वारदात के बाद की 3 तस्वीर… पिता को लगी 3 गोली NMCH के टीओपी प्रभारी अमित दास ने बताया कि ‘घायल हालत में मां महालक्ष्मी, पिता धनंजय मेहता और बेटी सिंथाली कुमारी को इलाज के लिए NMCH में लाया गया था। जहां बेटी सिंथाली कुमारी और महालक्ष्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।’ ‘पति धनंजय मेहता को तीन गोली लगी है। दो गोली पैर और एक हाथ में लगी है। उनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।’ FSL और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा के बताया कि ‘पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।’ —————————- इसे भी पढ़िए… पटना में हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर का मर्डर:चैंबर में घुसकर 6 गोलियां मारीं; पुलिस बोली- कमरा धोकर सबूत मिटाने की कोशिश पटना में शनिवार को एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर डायरेक्टर को 6 गोलियां मारीं। घटना दोपहर 3:30 बजे की है। ओपीडी के वक्त मरीजों की काफी भीड़ थी। तभी कुछ लोग डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुसे और ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *