शहर में चेन-मोबाइल की छिनतई और बंद घरों में चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए एक बार फिर क्विक मोबाइल टीम को एक्टिव किया गया है। 31 शहरी थानों में 124 क्विक मोबाइल टीमें 24 घंटे गश्त करेंगी। हर थाने को चार बाइक दी गई हैं। टीम में दारोगा और सिपाही को शामिल किया गया है। एक टीम सुबह 5 से 9 बजे तक, जबकि दूसरी टीम 9 से दोपहर एक बजे तक गश्त करेगी। इसके बाद शाम 4 से रात 10 बजे तक एक टीम और दूसरी टीम रात 10 से सुबह के 4 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। एसएसपी अवकाश कुमार ने इस बाबत निर्देश जारी किया है। हर बाइक पर एक वायरलेस सेट होगा। जिस बाइक पर वायरलेस सेट नहीं लगा है, उसमें तत्काल लगाने को कहा गया है। वहीं डायल 112 की बाइक टीम को अपने टैब को हमेशा ऑन रखने को कहा गया। गश्ती टीम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मोबाइल में जिले के सक्रिय अपराधियों का फोटो, नाम, मोबाइल नंबर आदि रखेंगे। अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसका सत्यापन करेंगे। तत्काल आई ट्रिपल सी जाकर सीसीटीवी से संदिग्ध का सत्यापन भी करेंगे। क्विक मोबाइल की सभी गाड़ियों में तत्काल जीपीएस भी लगवाने का निर्देश दिया गया है। चार महीने में 274 घरों में चोरी, 38 लूट और 10 डकैती जनवरी से अप्रैल तक के अपराध के आंकड़ों को देखें तो स्पष्ट होता है कि जिले में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बीते चार महीने में डकैती की 10, लूट की 38, बंद घरों में चोरी की 274 और वाहन चोरी की 1918 घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं हाल के दिनों में चेन लूट की घटनाएं भी बढ़ी हैं। फरवरी से अप्रैल तक बाइक सवार बदमाशों ने शहर में चेन छिनतई की 21 घटनाओं को अंजाम दिया है। क्विक मोबाइल टीम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में पार्कों, बैंकों, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी दुकानों के आसपास लगातार सक्रिय रहेंगे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उससे पूछताछ करेंगे। रात में यह टीम अपार्टमेंट और मोहल्लों में भी गश्त करेगी जिससे गृहभेदन की घटनाओं में कमी आए। वहीं शाम में भीड़-भाड़ वाले इलाके में सक्रिय रहेगी।