रोहतास के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक सड़क हादसा हुआ है। बाराढ़ी गांव के विशाल कुमार (25) की अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। विशाल डेहरी की ओर बाइक से जा रहा था। इस दौरान एक बेकाबू गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल विशाल को डेहरी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अकोढी़गोला थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। निजी कंपनी में काम करता था मृतक विशाल गुजरात की एक निजी कंपनी में काम करता था। वह छुट्टी पर अपने घर आया था। अकोढ़ीगोला थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। रोहतास में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर डेहरी ऑन सोन-नासरीगंज मार्ग पर बालू घाट की वजह से ट्रक और ट्रैक्टर तेज गति से चलते हैं। चालकों की लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।