कटिहार में गृह रक्षक भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू होने जा रही है। डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा ने टाउन हॉल में आयोजित बैठक में भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। बता दें कि राजेंद्र स्टेडियम में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 18,424 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें 14,139 पुरुष और 4,228 महिला अभ्यर्थी हैं। पुरुषों की शारीरिक परीक्षा 10 जून से और महिलाओं की 24 जून से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 1 जुलाई तक चलेगी। पहले दिन 700 और उसके बाद प्रतिदिन 1,400 पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रतिदिन 700 की संख्या निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को चार बैच में बांटा गया है। हर बैच को A, B, C और D ग्रुप में विभाजित किया गया है। बैच के अनुसार रिपोर्टिंग का समय अलग-अलग रखा गया है। पहले बैच को सुबह 4 बजे, दूसरे को 4:30 बजे, तीसरे को 5 बजे और चौथे बैच को 5:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लाना होगा। स्टेडियम में सभी अभ्यर्थियों की आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। डीएम और एसपी ने परीक्षा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।