सुपौल में मजदूर का शव पुल के नीचे मिला:चेन्नई से सुपौल लौटा, हत्या की आशंका; मुंह-नाक से निकल रहा था खून

सुपौल में सोमवार दोपहर एक गांव के पास बने आरसीसी पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर गांव से सामने आई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार यादव, पिता अरुण यादव निवासी वार्ड-1 के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, अमित रविवार रात से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। दोपहर में ग्रामीणों को पुल के नीचे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चेन्नई से लौटा था कुछ दिन पहले परिजनों ने बताया कि अमित अपनी पत्नी गीता देवी के साथ चेन्नई में मजदूरी करता था और 4-5 दिन पहले ही गांव लौटा था। वह कुछ दिन रुकने के बाद फिर बाहर जाने वाला था। अमित ने अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे उसके दो बेटियां और एक बेटा हैं। हत्या की जताई जा रही आशंका शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय दास के अनुसार, शव के मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जिससे परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक पेंट, शर्ट, चप्पल और घड़ी पहने था, जिससे प्रथम दृष्टया कोई लूटपाट का संकेत नहीं मिला। पुलिस मामले की छानबीन सभी पहलुओं से कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – संजय दास, थानाध्यक्ष, भपटियाही थाना परिजनों ने मोबाइल जांच की मांग की मृतक की मां चंदा देवी, पत्नी और बच्चे घटना के बाद गहरे सदमे में हैं। परिजनों का मानना है कि अमित का मोबाइल फोन इस रहस्य की कुंजी हो सकता है, इसलिए उसकी टेक्निकल जांच की जानी चाहिए। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *